6072 फ्रंटलाइन वर्कर्स का आज होगा टीकाकरण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

6072 फ्रंटलाइन वर्कर्स का आज होगा टीकाकरण

आगरा। (डीवीएनए)जनपद में दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो चुका है। 11 फरवरी को भी फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। कुल 43 बूथों पर 50 सत्रों में 6072 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी बूथों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ( डीआईओ ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई है |  उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाई गई है। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 6072 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। 
इसमें नगर निगम व पुलिस कर्मियों सहित प्रशासनिक कर्मचारियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। डीआईओ ने बताया कि सभी लाभार्थियों को मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। वह  सभी अपना टीकाकरण कराने समय से पहुंचें । 
टीका लगवाने से पहले दें पूरी जानकारी
टीका लगवाने से पूर्व यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी पूरी जानकार देनी चाहिए। 
सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक  उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें।
 कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभावों  को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है। वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को तत्काल जानकारी दें।

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...