
आगरा (डीवीएनए), मनरेगा योजनान्तर्गत विगत् 04 वर्षों में कुल 221.04 करोड़ रू0 व्यय करते हुए कुल 94 लाख 51 हजार मानव दिवस सृजित किये गये है। कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में कुल 4571 प्रवासी अकुशल श्रमिक परिवार के सापेक्ष कुल 1209 परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गयी तथा 1209 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए कुल 54 हजार 148 मानव दिवस सृजित किये गये है। विगत् 04 वर्ष में कन्वर्जेन्स विभाग यथा- पी0डब्लू0डी0, वन विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी- टूण्डला/आगरा, लघु सिंचाई, सिचाई विभाग, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि द्वारा 1476 कार्य हेतु कुल 6.88 करोड रू0 व्यय कर 03 लाख 42 हजार मानव दिवस सृजित किये जा चुकें हैं।
संवाद , दानिश उमरी