
बुलंदशहर (डीवीएनए)। बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर में पुलिस ने नवविवाहिता के शव को परिजनों की मौजूदगीं में 6 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर गांव में रहने वाले युवक के साथ 11 माह पूर्व महिला की शादी हुई थी, परिजनों ने स्वभाविक मौत मानकर नव विवाहिता का शव को कब्र में दफना दिया था, लेनिक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज और पति के अवैध सम्बन्धों के कारण उनकी बेटी बलि चढ़ी गयी, पुलिस ने शिकायत के बाद नवविवाहिता का शव 6 दिन बाद कब्र खोदकर निकलवाया और पोस्टमार्टम को भिजवाया।