
इटावा डीवीएनए । कन्नौज के सौरिख से अपहृत 4 वर्षीय मासूम एक महिला सिपाही के घर से बरामद होने के मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कन्नौज के सौरिख से अगवा हुआ था मासूम, कन्नौज पुलिस ने मासूम को महिला सिपाही के कानपुर स्थित घर से बरामद किया था, कन्नौज पुलिस की जांच में महिला सिपाही को अपहरण का दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने महिला सिपाही को निलंबित किया।
यह महिला सिपाही इटावा के थाना बकेवर में तैनात है।