
सम्भल (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के बनिया ढेर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार और टैंकर में आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह बनिया ढेर थाना क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर एक कार और एक टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में उवैद (28) उसकी पत्नी अमीना (26)उसके बेटा आहिल (5) एवं छोटी (48)की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकवाड़ा मुरादाबाद के रहने वाले थे जो मानक पुर गांव मैं शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।