
कासगंज(डीवीएनए ): आसरा योजना के अंतर्गत कार्यालय नगर पालिका परिषद सोरों से 31 आवेदकों की सूची प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर आवेदकों की त्रिस्तरीय गठित समिति द्वारा पात्रता की जांच कराने के उपरांत 20 लाभार्थी पात्र तथा 11 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुय परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल ने बताया कि पात्रों की सूची नगर पालिका परिषद सोरों के सूचना पट पर आपत्तियां प्राप्त करने हेतु चस्पा करा दी गई है। सूची के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को यदि कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति 06 फरवरी 2021 तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय नगर पालिका परिषद सोरों में दर्ज करा सकते हैं। नियत तिथि के बाद कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की जायेगी।
संवाद , नूरुल इस्लाम