
महराजगंज (डीवीएनए)। 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अन्य-अन्य सीमा चौकियों के द्वारा मिली बड़ी कामयाबी, तश्करो को तश्करी करते हुए पकड़ा गया है। जिसमें सीमा चौकी जोगियाबाड़ी के द्वारा 2729 किलोग्राम मटर साथ में एक तस्कर को पकडा गाया है एवं सीमा चौकी डंडाहेड के द्वारा भारी मत्रा में कपड़ों की खेप के साथ 2 तस्करों को पकड़ा गया तथा सीमा चौकी हर्दीडाली के द्वारा चीनी (सुगार) 1150 किलोग्राम, यूरिया खाद 200 किलोग्राम साथ में 2 तस्करों को पकड़ा गया है।
पकड़े गए सामान एवं तस्करों को कस्टम कार्यालय नौतनवाँ को अग्रसित कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।
संवाद विनोद वर्मा