
महराजगंज (डीवीएनए)। फरेन्दा से अपने घर जा रहें बाइक सवान दो युवकों की कोल्हुई तिराहे पर शीतलहर की वजह से पीडब्ल्यूडी गेट पर लड़ जानें से जहां एक की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात दो युवक अपने घर बाइक से घर जा रहें थे कि कोल्हुई तिराहे पर नब्बे डिग्री मोड़ की वजह व शीतलहर के कारण बाईक सवार पीडब्लूडी के गेट में जा भिड़े, जिससे 17 वर्षीय मोहित जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल बर्डपुर वार्ड नं 9 कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर की मौके पर मौत हो गई वही मो0 मोहसिन पुत्र मो0 हसन टोला इशुपुर थाना मोहना जिला सिद्धार्थनगर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाया गया।
संवाद विनोद वर्मा