
आगरा (डीवीएनए) । फतेहाबाद रोड स्थित होटल ईस्ट गेट में रविवार को मथुरा में शूट होने वाली फिल्म अतिथि भूतों भवा के लिए ऑडीशन असिस्टेंट डारेक्टर ओम प्रकाश गज्जर के द्वारा लिए गए। सुबह से ही अभिनय के दीवानों की आवाजाही होटल में शुरू हो गई थी। 10 बजे के बाद शुरू हुए जो 3 बजे तक जारी रहे। 16 से 40 साल के आयु वर्ग के ताजनगरी के कलाकारों ने अपने अभिनय का परिचय दिया।
ऑडिशन के बारे में और जानकारी देते हुए लाइन प्रोड्यूसर मनोज शर्मा ने बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिका में जैकी श्रॉफ हैं। उनके साथ और कलाकार भी हैं। आज ऑडीशन में बड़ी संख्या में लोकल कलाकारों ने भाग लिया है लोगों में काफी उत्साह है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा आगरा के लोगों को मौका मिले। ऑडीशन में जीतू शर्मा, पवन सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।
संवाद दानिश उमरी