
महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा नगर के फलमण्डी में सहित नगर में टूटी सड़को के निर्माण के लिए आज उ0प्र0यु0 उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष शिब्बू खान के नेतृत्व में युवाओं का एक प्रतिनिधिमण्डल पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मिल कर ज्ञापन दिया।
उन्होने ज्ञापन मे लिखा है कि सिसवा नगर में फलमण्डी रोड़ से श्याम मन्दिर रोड़ तक सड़क बहुत ही खराब है, गढ्ा युक्त सकड़ है, आते जाते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कभी कभी तो दुर्घटना भी हो जाती है, जनहित में रोड़ को बनाना बहुत ही जरूरी है।
इस दौरान शिब्बू खान के साथ मकसुद आलम, दिपक जायसवाल, सुरज पाण्डेय व रजाउल मौजूद रहे।