
महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा बाजार के सब्जी मंडी स्थित विवेक मद्वेशिया के चाय एवं पान की दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी तो किया लेकिन उनके हाथ गल्ले में पड़े चंद सिक्के ही लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक मद्वेशिया के चाय की दुकान का चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया, जबकि वही एक पान की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में पड़े चंद सिक्के उठा ले गए। आज सुबह जानकारी मिलने पर सिसवा पुलिस चैकी प्रभारी रणविजय वर्मा ने मौके की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा, विवेक कुमार, आकाश,प्रदीप, अजय रौनियार, गोविंद, बिट्टू आदि दुकानदार मौजूद रहे।