
महराजगंज (डीवीएनए)। आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र -छात्राओं ने गोरखपुर महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।जिसमें आयोजित साइंस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा उम्मे कुलसुम खान पुत्री महमूद आलम ने गोरखपुर मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में 12 एवं 13 जनवरी को दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सदर सांसद रवि किशन की उपस्थिति में किया। महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के हाथों हुआ। महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र मनीष कुमार चैरसिया ने स्पेशल गियर मोटरसाइकिल तथा कक्षा 9 के छात्र अतीउल्लाह ने आर्मी सेफ्टी डिवाइस का मॉडल प्रस्तुत किया ।कक्षा 9 की छात्रा उम्मे कुलसुम खान व सामिया वकील खान ,कक्षा 11 के छात्र मोईद अहमद व अमन उपाध्याय ने साइंस क्विज में प्रतिभाग किया। कक्षा 10 की छात्रा रेनू चैधरी, स्वेच्छा वर्मा, अन्तिमा चैरसिया, खुशी जायसवाल,जागृति वर्मा,बबिता यादव एवं अनुराग वर्मा ने बालिका शिक्षा पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।सभी प्रतियोगियों को राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र की प्रतिभाएं विकसित होंगी। विज्ञान प्रदर्शनी से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी बाल वैज्ञानिकों के विकास में सहायक होगी।यही बाल वैज्ञानिक आगे जाकर विश्व पटल पर भारत का नाम रौशन करेंगे।
विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने अपने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि गोरखपुर महोत्सव की साइंस क्विज प्रतियोगिता में गोरखपुर मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उम्मे कुलसुम खान का चयन मण्डल स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए भी हो चुका है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चैरसिया, शबी अहमद,अशोक कुमार, दुर्गेश यादव, मो० फारूक सिद्दीकी़, अंगद प्रसाद, बिजय कशौधन, पी०एस० चैहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, दीपक कुमार, अराधना गिरि, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चैहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, सीताराम चैहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।