
महराजगंज (डीवीएनए)। आज शनिावार की सुबह करीब 8 45 पर पकड़ी रेंज स्टाफ और सुरक्षा टीम द्वारा एक विशाल अजगर (पाइथन ) को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया, जिसे सही सलामत पकड़ी जंगल में छोड़ दिया गया।
इसको पकड़ने में कासिम अली सुरक्षा टीम प्रभारी, अभिशेख सिंह वन दरोगा, राजेश यादव सुरक्षा टीम, उदयवीर सिंह बघेल, वीरेंदर चैधरी, मनीराम यादव, शुक्ल पासवान मौजूद रहे।