
महराजगंज (डीवीएनए)। कोराना के कारण गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग बन्द बापूधाम पोरबन्दर एक्सप्रेस का आज से संचालन कर सिसवा में ठहराव का शुरुआत पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर आज पहंुची बापूधाम पोरबन्दर एक्सप्रेस के गार्ड व स्टेशन मास्टर को व्यापार मण्डल द्वारा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
बताते चले कि पिछले दिनों जिला महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर श्री विनय कुमार त्रिपाठी जी से मिलकर गोरखपुर स नरकटियागंज रुट पर लंबे समय से बन्द पड़े ट्रेनों, पेसेंजर ट्रेन सहित सभी ट्रेनों को चलाने की मांग की थी, उसी क्रम में आज महाप्रन्धक रेलवे ने बापूधाम पोरबन्दर एक्सप्रेस का आज से संचालन कर सिसवा में ठहराव का शुरुआत किया, लम्बे समय के बाद सिसवा में बापूधाम पोरबन्दर एक्सप्रेस के संचालन की समाचार पा कर रेलवे स्टेशन पहुंच कर व्यापारियों ने ट्रेन के गार्ड को एवं स्टेशन मास्टर को मिठाई खिला कर बन्द ट्रेनों को धीरे धीरे चलाने के लिए महाप्रन्धक रेलवे को आभार प्रकट किया।धीरे धीरे एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के साथ जल्द से जल्द पैसेंजर ट्रेनों की चलने की उम्मीद की जा रही है।
इस दौरान प्रमोद जायसवाल जिला महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज,भगवती स्वर्णकार, जयप्रकाश भालोटिया, राजेश अग्रवाल, अंसुमान विश्वास, साहिल मद्धेशिया,अनूप, योगेश जायसवाल, वैष्णो सोनी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहें।