
लखनऊ (डीवीएनए)। सम्भल में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में जनपद अमरोहा का दस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने के बाद घायल हुआ है वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है।
यूपी के जनपद सम्भल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतरौआ रोड पर आज पुलिस और बदमाशों की उस समय मुठभेड़ हुई जब पुलिस वाहन चेक कर रही थी।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोकने पर फायरिंग कर दी, जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बदमाशों की गोली से एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है, बदमाश का एक साथी भाग गया जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश का नाम प्रदीप है जो जनपद अमरोहा का 10000 का इनामी है इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा।
संवाद राकेश पाण्डेय