
लखनऊ (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश में खोई जमीन को तलाशने के लिए भले ही कांग्रेस जी जान लगाए हो पर कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेसी ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवाने में जुटे हुए है, रायबरेली में 35 कांग्रेसियों ने एक साथ सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा हैं।
बताया जा रहा है कि जिला कार्यकारिणी में अन्य दलों से आए लोगों को तवज्जो देने के बाद संगठन से जुड़े पुराने पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है, इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों की माने तो हाल ही में हुए संगठन के चुनाव में पुराने कांग्रेसियों की अनदेखी की गई और उन्हें निष्कासित कर दिया गया जिसके चलते एक साथ 35 पदाधिकारियों ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है नाराज कांग्रेसियों की माने तो अन्य दलों से आए लोग अमेठी जैसी हालत रायबरेली की भी करने वाले हैं ।
संवाद राकेश पाण्डेय