
महराजगंज (डीवीएनए)। उपनगर कोल्हुई में उ0 प्र0 खेल संघ के क्षेत्रीय महासचिव व शिक्षक विधायक प्रतिनिधि विकास उपाध्याय के आवास पर माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष व विधान परिषद के पूर्व सभापति स्व0 ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट मौन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी।
शोक सभा मे स्व0 शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि स्व0शर्मा जी शिक्षकों के हित की लड़ाई हमेशा लड़ते थे, वे विधान परिषद के लगातार 48 साल तक सदस्य रहे कई बार वरिष्ठ सदस्य के नाते उनको कार्यवाहक सभापति भी बनाया गया, सदन में उनकी कार्य क्षमता व तर्क का कोई जवाब नही मंत्री व अधिकारी तक उनकी बात का जवाब नही दे पाते थे सरकार किसी की भी हो उनके जिद्द के आगे हमेशा झुकना पड़ता था, शिक्षक हित के लिए उनका दिया गया योगदान व उनके निधन के बाद उनकी कमी को कभी भुलाया नही जा सकता है।
शोेक सभा में उमाकांत मिश्र ,मानस उपाध्याय ,घनश्याम यादव ,प्रवेश कुमार ,असद अली, रविन्द्र प्रसाद ,अभिषेक उपाध्याय समेत भारी संख्या में शिक्षक व स्वरू ओमप्रकाश शर्मा जी के समर्थक मौजूद रहे ।
संवाद विनोद सोनी