सीतापुर डीवीएनए। लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के गांव अक्किलपुर में किया जिसमें कड़कड़ाती ठंड के बावजूद गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
इसमें कोई शक नहीं है कि समाज में कमियां भरी पड़ी है और इसके लिए हम सब जिम्मेदार है लेकिन अगर हम समाज में कमियां ही कमियां निकालते रहेंगे और उनके समाधान की चर्चा नहीं करेंगे तो समाज को कोई फायदा होने वाला नहीं है और विपरीत इसके समाज में नकारात्मक सोच को ही बढ़ावा मिलेगा और समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए कभी भी आंदोलन नहीं कर पाएंगे इसलिए समाज की कमियों को गिनाने के बजाए उनको दूर करने की चर्चा करनी चाहिए यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल, रेखा आर्या, मुन्नी बौद्ध, देवकी बौद्ध, रूबी गौतम, विमला रानी,जयश्री आनंद, गीता गौतम व एडवोकेट गोपी नाथ, प्रसेनजीत बौद्ध, सुदर्शन लाल भारती, बी पी हंस, महेश प्रसाद भारती, रोहित राजवंशी, एस पी कौशल, अशोक कुमार व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |
Digital Varta News Agency