
बिजनौर डीवीएनए। धामपुर नगर पालिका में तैनात संविदा सफाई कर्मी नरेश जैतरा निवासी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
आपको बताते चलें आज सुबह नरेश संविदा सफाई कर्मी को ड्यूटी के दौरान सफाई करते समय अचानक सीने में दर्द उठा वह अपने घर जैसे ही पहुंचा। उसकी तुरंत हार्ड अटैक से मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया सभी सफाई कर्मी नगर पालिका में एकत्रित हो गए और धामपुर चेरमेन राजू गुप्ता को सूचना दी।
सूचना पाकर राजू गुप्ता तुरंत नगर पालिका पहुंचे और सफाई कर्मियों के साथ नरेश के घर पहुंचकर नरेश के पुत्र को सहायता के लिए ₹10000 की धनराशि दी और कहा नगरपालिका की ओर से जितनी मदद हो सकती है की जाएगी और जो भी प्रक्रिया है वह पूरी की जाएगी और उनके पुत्र को नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया।
संवाद दिनेश कुमार प्रजापति