
महराजगंज (डीवीएनए)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह हेतु सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।
उक्त यात्रा में नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई और श्रीराम लक्ष्मण और श्री हनुमान जी की आकर्षक झांकी के साथ झूमते गाते डीजे ढोल नगाड़ों के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए गोपाल नगर रेलवे स्टेशन से फलमंडी होते हुए स्टेट चैक होकर श्रीराम जानकी मंदिर पर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में ज्योतिष मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महेश जी, शिव बालक दास जी, अमरनाथ खरवार, संतोष शर्मा , अमित पूरी, धर्मनाथ, विनोद चैधरी, रणधीर सिंह, पूर्व विस्तारक मदन राजभर, शशिकला सिंह, सुनील रौनियार, हरिद्वार, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनीष शर्मा, गंगासागर जायसवाल, अनील मद्धेशिया, हीरालाल विश्वकर्मा, शेष मणि, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रौनियार, किशन अग्रवाल, विक्की सिंघानिया सहित सैकड़ों नगरवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।