एटा। (डीवीएनए)-विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल एटा ने प्रभात कुलश्रेष्ठ जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं दीपक कुशवाहा जिला संयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में तांडव मूवी में हिंदू देवी देवता के अपमान एवं उपहास के विरोध में तांडव मूवी के निर्देशक एवं कलाकारों का पुतला दहन हाथी गेट चौराहे पर किया जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने कहा कि फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं अपमान से समूचे हिंदू लोगों की भावना आहत हुई हैं।
विश्व हिंदू परिषद बॉलीवुड द्वारा फैलाई जा रही इस तरह की भावनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने तुरंत फिल्म पर बैन लगाने की मांग की तथा जिला संयोजक बजरंग दल दीपक कुशवाह ने कहा कि तांडव फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर, सैफ अली खान एवं कलाकार मौ.जीशान अयूब को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर दंडित करने का कार्य करें।
इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एटा जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अरविंद चौहान दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती निशा चौहान दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका माधव उपाध्याय विशेष संपर्क प्रमुुुख वैभब पचौरी नगर
संयोजक बजरंग दल अनुज दिक्षित नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हेमंत पांडे नितेश जोशी चिराग गुप्ता विष्णु रावत विनय वार्ष्णेय प्रचार प्रचार प्रमुख हरीश प्रताप सिंह चौहान रिंकू सर्राफ आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाद:- वैभव पचौरी