
अमरोहा (डीवीएनए)। जनपद संभल के गंवा के साप्ताहिक बाजार से सब्जी बेचकर पिता के साथ लौट रहे बालक की हादसे में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा गुरुवार रात अलीगढ़ मार्ग पर दढ़ियाल चैकी के निकट हुआ। पौरारा गांव निवासी 9 वर्षीय ओमकार अपने पिता रामफल के साथ गंवा के साप्ताहिक बाजार से सब्जी बेचने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। रामफल बाइक चला रहा था। जैसे ही बाइक चैकी के निकट पहुंची कि ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार की मौके पर मौत हो गई। इस बाबत पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। ओमकार दो भाइयों में छोटा था।