
लखनऊ डीवीएनए। हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा था की उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
अब ट्वीट कर उन्होंने गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित करने की मांग की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा- कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है.
गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।