दिव्यांगजन और कुष्ठावस्था पेंशन से 17946 लाभार्थियों को मिल रही है राहत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

दिव्यांगजन और कुष्ठावस्था पेंशन से 17946 लाभार्थियों को मिल रही है राहत

आगरा। (डीवीएनए)प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी है। दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत जनपद आगरा में अब तक कुल-17802 लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन एवं 144 लाभार्थियों को कुष्ठावस्था पेंशन दिया जा रहा है।

इस योजनान्तर्गत सभी पात्र निराश्रित व्यक्ति जिनकी दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत् है तथा बी0पी0एल0 श्रेणी के हैं, उनको रू0 500 प्रतिमाह की दर से वार्षिक रू0 6000 भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत रू0 2500 प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद आगरा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक पात्र कुल-400 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल एवं कुल-50 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर दिया जा चुका है।

इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों को चिकित्सक की अनुशंसा के अनुसार रू0 10 हजार की सीमा तक के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (जैसे-ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, वांकिग स्टिक, कान की मशीन, बैसाखी आदि) निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं। ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को यह सुविधा देय है, जिनकी दिव्यांगता न्यूनतम 40 प्रतिशत हो एवं जो बी0पी0एल0 श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं।

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...