
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। सिविल बार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की है।
गुरुवार को सिविल बार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर तहसीलदार धर्मेंद्र के स्थानांतरण की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे कहा गया है कि तहसीलदार के भृष्ट आचरण व कार्यप्रणाली से जनता व वादकारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते अधिवक्ताओं ने 16 दिसम्बर 20 से न्यायालय तहसीलदार का बहिष्कार कर रखा है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वह लगातार तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा दुर्भावना से अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। सिविल बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को दोहराते हुए किसी अन्य पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति किये जाने की मांग की है ।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सफदर रजा नकवी, मोहसिन अमीर, मोहम्मद आकिब,विकास सिंह, वाजिद अली आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।