
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित वार्षिक कंबल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ विशेष गुप्ता ने इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया तथा मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में नागरिकों को खिचड़ी का भी वितरण किया।
उक्त कार्यक्रम सन 1990 में नगर के लाला इंद्र प्रकाश सिंघल, महेंद्र प्रकाश, सीताराम, शिव शंकर, रमेश खंडेलवाल, हरि शंकर, आदि ने प्रारंभ किया था। सन 1999 से लगातार ठाकुरद्वारा व्यापार मंडल के द्वारा वार्षिक शिविर लगाया जाता है।जिसमे निर्धन असहाय महिला पुरुषों को कम्बल आदि का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे तीन सौ साठ जरुरत मन्दो को कम्बल दिए गए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार, कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह,तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार गौरव विश्नोई, अधिशासी अभियंता विद्युत मुरादाबाद एस डी ओ हाईडिल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हाजी मुख्तियार सैफी, मौलाना अब्दुल रहमान, अनिल अग्रवाल, किफायतुल्लाह खाँ, जुल्फिकार अली, हाजी भूरे अली, रेनू बंसल, कमलेश कुमार, रवि प्रकाश, अनुज अग्रवाल,गुलाब सिंह वर्मा, नावेद सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुरद्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने की तथा संचालन मौलाना अब्दुल रहमान ने किया।