
कासगंज(डीवीएनए ) -अमांपुर मे अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर कस्बे में 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है गया। मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक राकेश पाराशर ने 26 हजार 100 रुपये, हरिओम वर्मा ने 11 हजार, गौरव गुप्ता ने 2100 रुपये प्रांत कार्यावाह राजपाल सिंह को कार्यालय पहुंचकर दिया।
बैकुन्टी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में रामदूतों से वार्ता के दौरान प्रान्त कार्यवाह राजपाल सिंह ने बताया कि धन सग्रह अभियान में रामदूत उत्साह पूर्वक कार्य कर रहे हैं। प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त बढ़-चढ़कर निधि समर्पण कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कहा कि हम सोभाग्यशाली है। हमारी समर्पण राशि का राम मंदिर निर्माण में उपयोग किया जा रहा है।
इस मौके पर नगर संघ चालक राकेश पाराशर, गौ सर्वधन प्रमुख जागन सिंह सोलंकी, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, बीजेपी जिला महामंत्री संजय सोलंकी संजय सोलंकी, संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह, धीरज गुप्ता, बीजेपी नेता पुष्पेद वर्मा, बृजेश वर्मा, विजय गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, गौरव गुप्ता, अनुज मित्तल, रोचक चौहान, शनिदेव गुप्ता आदि रामभक्त मौजूद रहे हैं।
संवाद , नूरुल इस्लाम