
शाहजहांपुर (डीवीएनए)। नमकीन फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर की मशीन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी, यह दर्दनाक हादसा बीती रात की है, मजदूर मशीन में इस कदर फंस गया था कि कटर से काटकर शव को निकाला गया।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गयी है, यह मनपसंद नाम की नमकीन फैक्ट्री थाना रोजा क्षेत्र के अतसलिया में है।