
एटा (डीवीएनए)। एसटीएफ मेरठ एवं एटा पुलिस ने गाँजा तस्करों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुये चार पेशेवर गाॅजा तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 378 कि.ग्रा. गाॅजा कीमत करीब 40 लाख रुपये, दो अवैध तमंचे चार जिन्दा कारतूस, पाॅच मोबाइल फोन, तस्करी में प्रयोग की जाने बाले वाहन टाटा कैण्टर, एक होण्डा सिटी तथा एक मारुति एसएक्स4 कार बरामद किये है ।
एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा एसटीएफ मेरठ टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आगरा रोड पर नगला समन मोड़ के पास से टाटा कैण्टर, होण्डा सिटी तथा मारुति एसएक्स4 गाड़ियों में सवार चार लोगों को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया । जबकि दो अन्य अंधेरें का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे ।
गिरफ्तार लोगों के कब्जे तथा मौके से बोरियों में भरा 378 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है । बरामदगी में एक टाटा कैण्टर, एक होण्डा सिटी, एक एसएक्स4 कार, दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस तथा पाॅच मोबाइल फोन भी हैं ।
गिरफ्तार किये गये तस्करों ने अपने नाम मनीष कुमार पुत्र नागेन्द्र राय निवासी अलीगाॅव, सरिता विहार, दिल्ली । आदित्य पुत्र राजकिशोर निवासी गोदरी, मोतीहारी, बिहार । अजीत पुत्र रुकमपाल निवासी बनुआ थाना मिरहची एटा । योगेश पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नगला अवदाल थाना सिकन्दरपुर वैश्य, कासगंज बताये । पुलिस ने इन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और मौके से फरार अश्वनी यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी नगला सेवा थाना कोतवाली देहात एटा और राकेश कुमार पुत्र जुगेन्द्र निवासी अमीरपुर थाना मिरहची एटा की तलाश में जुट गई है ।
संवाद वैभव पचैरी