
बस्ती (डीवीएनए)। फर्जी मार्कशीट के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में कार्य करने वाले फर्जी टीचर यशेषनाथ सिंह को STF लखनऊ प्रभारी प्रमोद कुमार व बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ने गिरफ्तार किया है।
बस्ती जिले के कथकपुर प्राइमरी पाठशाला रुधौली में फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद बस्ती कोतवाली में यशेषनाथ सिंह, यदुनन्दन, दयाशंकर सिंह, इस्लाम के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
2009 से फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहा था शेषनाथ सिंह को STF व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही वांछित यदुनन्दन, दयाशंकर सिंह, इस्लाम को पुलिस तलाश कर रही है।