
आगरा। (डीवीएनए)आगरा क्लब कंपाउंड मैं स्थित दरगाह हज़रत ख्वाजा शैख़ सय्यद फ़तेह उद्दीन बल्खी अलमरूफ़ ताराशाह चिश्ती साबरी,मैं अखिल भारतीय सर्व धर्म साबरी एकता संगठन के हज़ी इमरान अली शाह चिश्ती साबरी रमज़ानवी , कासिम अली शाह चिश्ती साबरी रमज़ानवी , नायब सज्जादा बुंदू खान चिश्ती साबरी ,फादर मून , रईसुद्दीन कुरैशी ,गुलाम मोहम्मद , डॉ कृष्ण वीर कौशल , ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संयुक्त रूप से राष्ट्रिय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र गान के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया।
ध्वजा रोहण के बाद हाजी इमरान अली शाह और रईसुद्दीन कुरैशी जी ने अखिल भारतीय सर्व धर्म साबरी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मरहूम पीरज़ादा रमजान अली शाह चिश्ती साबरी जी को श्रधांजलि दी और अपने भारत देश के भाईचारे और एकता के लिए दुआ की ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर , अनीश चिश्ती साबरी,आरिफ चिश्ती साबरी , रफीक साबरी, जय सिंह साबरी, तरुण साबरी, करुन साबरी, सलमान साबरी, नासिर साबरी , इमरान साबरी ,ज़हीर साबरी,रियाजुद्दीन साबरी,इरफ़ान साबरी आदि मौजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency