
इटावा (डीवीएनए)। बसरेहर थाना क्षेत्र के चकवा बुजुर्ग क्षेत्र में शौच क्रिया करने गयी युवती को युवक द्वारा दबोचा कर जबरन बलात्कार का मामला सामने आया है, घटना कल रात ही बतायी जा रही है, परिजनों द्वारा रात भर ढूंढने के बाद सुबह 3 बजे लड़की बरामद हुई तब पीड़ित युवती ने परिजनों को अपबीतती बतायी।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में 376 व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है वही युवती को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया।