
बांदा (डीवीएनए)। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ये अन्य प्रांतों से शराब लाकर यहां बेचते थे। गुरुवार को बबेरू इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र, एसआई केसरी प्रसाद, ओमकार नाथ मिश्रा व सिपाही दीपक दुबे और आकाश कुमार सैनी ने कोर्रम गांव में दबिश देकर दिनेश कुमार उर्फ भूरा पटेल व सुनील पटेल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इनकी संपत्ति जब्ती करण की भी कार्रवाई की जाएगी। यह दोनों काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे।
संवाद विनोद मिश्रा