
मेरठ (डीवीएनए)। गंगा नगर थाना क्षेत्र में मेन रोड पर मंगलवार की दोपहर एक दरोगा का शव सड़क किनारे शराब के ठेके के बाहर पड़ा मिला। शव के पास ही दरोगा की बाइक भी बरामद हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि दरोगा की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है।
बताया जाता है कि दोपहर में सड़क से गुजर रहे लोगो ने गंगानगर में डिफेंस कॉलोनी के सामने देसी शराब ठेके के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। मृतक सिविल ड्रेस में था लेकिन उसके सिर पर पुलिस की टोपी थी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली। जिसके बाद मृतक की जेब से बरामद कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त गंगा नगर बी ब्लॉक निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मूल रूप से अलीगढ़ निवासी सतेंद्र यूपी पुलिस में दरोगा थे। फिलहाल वह मेरठ पुलिस लाइन में तैनात थे। पुलिस को मृतक की शव के पास ही उनकी बाइक भी बरामद हुई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दरोगा की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।