
कुशीनगर (डीवीएनए)। कोहरे ने आज सुबह एक बाइक चालक की जान ले ली, घटना कोतवाली क्षेत्र के एन एच 28 हाटा नगर की है।
मिली जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से बिहार जारही थी कि कोहरे के कारण बाइक सवार बस की चपेट में आ गया, बस बाइक सहित बाइक सवार को दूर तक घसीट ले गयी, जिससे दर्दनाक मौत हो गयी।
इतना ही नही इस घटना के बाद खड़ी बस में पीछे से आरही भुस लदी डीसीएम ने भी टक्कर मारा।