
कासगंज। (डीवीएनए) रालोद बिलराम कासगंज पर जिलाध्यक्ष रालोद कासगंज शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में 72 वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करके बड़े जोश और खरोश के साथ मनाया गया उसके बाद गरीब एवं असहाय मासूम बच्चों को मिष्ठान एवं बूंदी वितरण की गई ।
बूंदी वितरण करने के बाद दोपहर 12:30 बजे केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कृषि बिलों की 3 प्रतियों को जलाकर जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में भारी विरोध दर्ज कराया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारे वाजी की गई कृषि कानून अध्यादेश की
प्रतिया जलाने के बाद जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर करीब पिछले साठ,पेसठ दिनों से डटे हुए हैं जिसमें 100 से 125 किसान दिल्ली बॉर्डर पर सर्दी लगने के कारण शहीद हो गए उसके बाब जेद भी केंद्र सरकार द्वारा अभी तक किसी भी मंत्री ने ना ही अभी तक दुख प्रकट किया है।
और ना ही शोक संवेदना व्यक्त की है इससे साफ जाहिर होता है केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है किसानों के दुश्मन है इसलिए राष्ट्रीय लोकदल केंद्र सरकार से मांग करता है कि जो किसान आंदोलन में दिल्ली बॉर्डर पर 100 से 125 किसान शहीद हुए हैं उनके परिवार वालों को 50 50 लाख रुपए और उनकी परिवार के एक
एक सदस्य को सरकारी नौकरी तत्काल प्रभाव से दी जाए और किसान विरोधी कृषि बिल को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए वही ध्वजारोहण एवं कृषि कानून की प्रतियां जलाने में प्रमुख रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी, जिला सचिव शाकिर अब्बासी, ब्लॉक अध्यक्ष रालोद कासगंज समसुद्दीन अब्बासी, वरिष्ठ रालोद नेता रसीद अहमद उर्फ चाँद बाबू,
शाहरुख अल्वी,नूर हसन, अजब सिंह वर्मा, योगेश कुमार उपाध्याय, नसरुद्दीन अब्बासी, राम प्रकाश वर्मा, ललित मोहन सविता, डॉ महेंद्रवीर राजपूत,जाहिद खाॅ,आविद अव्वासी,जावेद अब्बासी,नदीम अव्वासी, अफजल अब्बासी, नवी आलम अव्वासी सहित आदि लोग उपस्थित थे।संवाद:- नूरुल इस्लाम