
आगरा (डीवीएनए) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के 3 लाख 42 हजार लाभार्थियों के खातों में किस्तो का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। जिला मुख्यालय के एनआईसी सभागार में वर्चुअल संवाद के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर के लाभार्थियों को किस्त भुगतान व घर का प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, महापौर नवीन जैन, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक रामप्रताप चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक हेमलता दिवाकर, जिला अधिकारी पी.एन सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, सीडीओ जे रीभा और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
संवाद , दानिश उमरी