एआईएमआईएम लड़ेगी पंचायत चुनाव, सियासी समीकरण पर पड़ सकता है असर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एआईएमआईएम लड़ेगी पंचायत चुनाव, सियासी समीकरण पर पड़ सकता है असर

बांदा (डीवीएनए)। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम)पंचायत चुनाव में भाग्य अजमायेगी ,इससे सियासी समीकरणो पर असर पड़ सकता हैं।
इसी संदर्भ में बबेरू और नरैनी विधान सभा क्षेत्रों के अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। मर्दन नाका स्थित जिला कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने सगीर उल्ला खां को बबेरू और मोहम्मद जुुनैद को नरैनी विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष के मनोनयन पत्र सौंपे।
बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव एआईएमआईएम पूरे दमखम से लड़ेगी। कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। अन्य दलों पर आरोप लगाया कि दलितों और मुस्लिमों का वोट लेकर उनकी हिस्सेदारी पर खामोशी साध लेते हैं। कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद, बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में नए बदलाव नजर आएंगे।
इस दौरान यूथ अध्यक्ष नुसरत खां सहित संगठन प्रभारी यूनुस खां, सचिव इरशाद खां, कोषाध्यक्ष हाजी गुफरान कमर, संयुक्त सचिव हाफिज कासिम रजा सहित सदस्य रशीद सिद्दीकी (जमवारा), सराफत अली, हाफिज मोहम्मद तारिक, सैय्यद सरवर रब्बानी, इब्राहीम (कोर्रही), शानू खां, नदीम खां, अतहर, मोहम्मद तौसीफ, सईद खां, तफजील, जीशान मसूदी, मौलाना शमीउद्दीन, मोहम्मद नसीम, हाफिज इश्तयाक, जावेद आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव मौलाना उमैर नदवी ने किया।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...