
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। नगर में बाइक चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं एक के बाद एक हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से जंहा बाइक स्वामियों में खौफ है तो वंही पुलिस की नाकामी के चलते बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं।बाइक स्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध तेहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर टंडौला निवासी रामपाल सिंह पुत्र खुशाली सिंह शनिवार को बाइक से किसी काम से तहसील गए थे। बाइक को तहसील परिसर से बाहर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर खड़ी करके वह तहसील चले गए। वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। काफी तलाश करने बाद भी बाइक का कोई पता नही चल सका। बाइक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बाइक बरामदगी की गुहार लगाई। बताते चलें कि काफी लंबे समय से नगर से अज्ञात बाइक चोरों द्वारा रुक रुक कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ अभी तक इन अज्ञात चोरों के गिरेबान तक नही पंहुच सके हैं जिसके चलते बाइक स्वामियों में दहशत व्याप्त है जबकि पुलिस की नाकामी से चोरों के होंसले बुलंद हैं।