
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च निकाल कर संदिग्धो व्यक्तियो व वाहनों का निरीक्षण किया।
नगर में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कोतवाली से लेकर तिकोनिया बस स्टैंड तक पैदल मार्च किया । इस दौरान 16 वाहनों की चेकिंग की गई जबकि 20 से अधिक लोगों की भी चेकिंग की गई। कोतवाली प्रभारी ने मार्च के दौरान नगर में अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बाज आ जाएं वरना उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।