
प्रयागराज (डीवीएनए)। प्रयागराज जनपद के वरिष्ठ पत्रकार क्राइम प्रीवेंसन काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अल जजीरा के संपादक डॉ. एस. के. पांडेय के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्वांचल के प्रदेश महासचिव सलमान अहमद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष मो.रिजवान, जिला महासचिव राधे कृष्ण तिवारी, जिला सचिव रंजीत कुमार निषाद, जिला कार्यालय सचिव अमरीश अग्रवाल, सदस्य सुबीर दत्ता व पत्रकार त्रिभुवन नाथ सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल महासचिव,जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव एवं उपस्थित सभी पत्रकार साथियों के द्वारा उनके पिता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा को शान्ति प्रदान हेतु दो मिनट मौन रहकर प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।