
अमेठी (डीवीएनए)। गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कदम-कदम पर घटतौली की जा रही है।कोटेदारों के यहां कार्डधारकों को राशन वितरण के वक्त घटतौली आम हो चुकी है।फिर भी कागज पर शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण में सबकुछ ठीक ठाक दर्शाया जा रहा है।
शनिवार को मुसाफिरखाना विकास खण्ड के मझगवां गाँव के निवासी मौजूद खान पुत्र मंजूर खान ने गाँव के कोटेदार पर घटतौली करते हुए कम राशन देने का आरोप लगाया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वही ग्राम प्रधान मझगवां अरमान अली ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।