
अमरोहा (डीवीएनए)। तेज रफ्तार कंटेनर टायर फटने के बाद हाईवे के किनारे गहरी खाई में पलटा गया। जिसमें छह पशु कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। सात अन्य लोग घायल हो गये है । पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हादसे में करीब 15 भैंसों की मौत हो गई है। हादसा अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर हुआ ।
पुलिस के अनुसार मोहम्मदाबाद के पास टायर फटने के बाद पशुओं से भरा कंटेनर हाईवे किनारे गहरी खाई में पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कंटेनर में फंसे पशु कारोबारियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कंटेनर पलटने पर सम्भल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव निवासी हसन (55) पुत्र इस्माइल, शानू (20) पुत्र लड्डन, नाजिम (22) पुत्र अख्तर, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के सहसपुर निवासी अकरम (22) पुत्र असलम, मुरादाबाद जिले के मोहम्मदपुर के मोहल्ला नवाब अली निवासी हरि सिंह (45) पुत्र हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुलेचंद (60) मोहन सिंह ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसे में ओबरी निवासी तौफीक, जैनुल, सहसपुर निवासी इंतजार समेत सात लोग घायल हो गए। कंटेनर से बाहर निकालकर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही है।