
मुरादाबाद (डीवीएनए)। समीमऊल हसन पुत्र अब्दुल हसन निवासी मौहल्ला नयी बस्ती वार्ड नं0 22 कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने अभियुक्तगण द्वारा अपराधिक षडयंत्र रचकर दुकान के फर्जी व कुटरचित कागजात दिखाकर वादी से 35 लाख रूपये का सौदा कर बेचने के नाम पर धोखाधडी कर 35 लाख रूपये ठग लेना तथा शिकायत करने पर गाली गलोच कर झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना ठाकुरद्वारा पर तहरीर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना ठाकुरद्वारा पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त के क्रम आज उ0नि0 मेघराज सिंह थाना ठाकुरद्वारा ने मय हमराही पुलिसबल वांछित अभियुक्त विकास पुत्र पप्पू निवासी ग्राम रतुपुरा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया ।