
मुरादाबाद (डीवीएनए)। उ0नि0 श्री मेघराज सिंह थाना ठाकुरद्वारा ने मय हमराही पुलिसबल अभियुक्तगण को 1.पिंटू शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी ग्राम मनकूआ थाना धामपुर बिजनौर, 2.सुऐब पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं0 25 मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, 3.सद्दाम पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नं0 13 ढकिया जट थाना डिलारी मुरादाबाद को चोरी की 08 मोटर साइकिल जिनपर गलत नम्बर अंकित है सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना ठाकुरद्वारा पर मु0अ0सं0 68/21 धारा 34, 467, 468, 471, 420, 411, 413, 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया ।