
सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। श्री राम मंदिर निधि संग्रह के शुभारंभ में समाजसेवी एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरु बाबू ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण ₹51000 का चेक द्वारा योगदान धनराशि दिया।
श्री राम मंदिर निधि संग्रह के लिए सिसवा उपनगर स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित बैठक में यह धन राशि दी गई।