बुंदेलखंड में कम हो जाएंगे 17 प्रधान, घटी ग्राम पंचायतों की संख्या - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बुंदेलखंड में कम हो जाएंगे 17 प्रधान, घटी ग्राम पंचायतों की संख्या

बांदा (डीवीएनए)। पंचायत चुनाव को लेकर किए गए आंशिक परिसीमन में ग्राम पंचायतों की संख्या 2905 से घटकर 2828 हो गई है। 17 ग्राम पंचायतें कम होने से अब बुंदेलखंड में इतने ही प्रधान के पद भी कम हो जाएंगे। सात में से पांच ऐसे जिले हैं जिनमें ग्राम पंचायतें कम हुई हैं। दो जनपदों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी चुनावी तिथियां घोषित नहीं हुई लेकिन अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में तैयारियों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। पिछले कई दिनों से चली आ रही आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बुंदेलखंड के दोनो मंडलों झांसी व चित्रकूटधाम मंडल के सात जिलों में पांच ऐसे हैं जिनमें ग्राम पंचायतों की संख्या कम हो गई है। विभागीय जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा बदलाव हमीरपुर जिले में हुआ है। यहां नौ ग्राम पंचायतें कम हुई, दूसरे स्थान पर चित्रकूट का नंबर आता है। इस जिले में चार, बांदा में दो ग्राम पंचायतें कम हो गई है। झांसी मंडल में सिर्फ दो ग्राम पंचायतें आंशिक परिसीमन में घटी है। जालौन व ललितपुर जिले में क्रमशरू एक-एक ग्राम पंचायतें कम हो गई है। चित्रकूटधाम मंडल के महोबा व झांसी मंडल का झांसी जिला ऐसे हैं जहां आंशिक परिसीमन के दौरान ग्राम पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्रधानी ,बीडीसी चुनाव में खर्च कर पाएंगे 75 हजार
पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दी गई है। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 75 हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए खर्च की अधिकतम सीमा दस हजार रुपये निर्धारित की गई है।
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के लिए चुनाव संबंधी जरूरी सूचनाएं जारी की गई हैं। स्थानीय पंचायत निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अधिकतम डेढ़ लाख रुपये खर्च करेंगे। वहीं ग्राम प्रधान व बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अधिकतम 75-75 हजार खर्च कर पाएंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम खर्च सीमा दस हजार रुपये रखी गई है।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...