
आगरा। (डीवीएनए)कोविड टीकाकरण के पहले चरण की शुरूआतो हो गई. 16 जनवरी को हुए टीकाकरण कार्यक्रम में 361 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। लेकिन अब इसे बडे़ स्वरूप में किया जाएगा। अब 22, 28 और 29 जनवरी को कोविड टीकाकरण होगा। इन तीन दिनों में 11 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि अब 37 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर 22 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। एक दिन में प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इस प्रकार से एक दिन में 3700 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। तीन दिनों में 11100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।
संवाद;- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency