
महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा विकास खण्ड के सोनबरसा स्थित स्वर्गीय ज्ञानेश्वरी सिंह राजेश्वरी देवी महाविद्यालय में 72 वां गणतंत्र दिवस झंडारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस के झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मनाथ खरवार द्वारा झंडारोहण किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि या गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यों कि इस बार बहुत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, आज भारत कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में है, भारत के वैज्ञानिक पूरे विश्व मे दो वैक्सीन देकर अपना लोहा मनवाया, यह भारत की गौरव की बात है, सभी छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से पढ़ कर अपने आप का लोहा मनवाने का काम करें।
महाविद्यालय परिवार से राजन विश्वकर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम लोग की एक नई खुशियां लेकर आई है, हम सभी लोग इस देश को नई उचाईयों की ओर बढ़ता देख रहे है, हमारे विद्यालय के बच्चे भी देश की सेवा में समर्पित होने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में प्राचार्य योगेश्वर, दूधनाथ गुप्ता, राजन विश्वकर्मा, नीरज सिंह, आदित्य, दीपक, सूरज, प्रिंस, अलाउदीन, जितेंद्र जायसवाल सहित सभी छात्र छात्राएं व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।