नई दिल्ली । डीवीएनए
शनिवार को सत्रहवें दिन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है।
यूपी के सभी टोल प्लाजा पर भी सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी 130 टोल प्लाजा पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।
Digital Varta News Agency